रामगढ़: पीवीयूएनएल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को हेसला के इमली ग्राउंड में हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी शामिल हुए। उन्होंने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन मैच के साथ टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। 

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गेंगदा और तलटांड़ की टीम के बीच खेला गया, जिसमें गेंगदा ने 2-1 से जीत दर्ज की। दूसरा मैच हरिहरपुर और सहिटांड़ के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें हरिहरपुर ने 3-1 से जीत हासिल की। तीसरा मैच पीवीयूएनएल और बलकुदरा के बीच खेला गया। जिसमें बलकुदरा ने 3-1 से जीत दर्ज की। बताया जाता है कि यह टूर्नामेंट लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया जा रहा है। इसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी। फाइनल मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा।

इस अवसर पर पीवीयूएनएल के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एफएम) मनीष खेतरपाल, मानव संसाधन प्रमुख जियाउर रहमान, पूर्व मुखिया हेसला पंचायत वीरेंद्र झा, पूर्व मुखिया पंच मंदिर पंचायत राहुल रंजन और मुखिया काटिया पंचायत किशोर महतो सहित पीवीयूएनएल के अन्य कर्मचारी,  और स्थानीय खेल संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

 

By Admin

error: Content is protected !!