हजारीबाग : जिला के गिद्दी स्थित सिटीजन फोरम पब्लिक स्कूल के स्काउट एंड गाइड्स की किशोरियों ने शुक्रवार को रक्षाबंधन के अवसर पर गिद्दी थाना में पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। पुलिस के जवानों को तिलक लगाकर आरती की गई। साथ ही राखी बांधकर मिठाई खिलायी गई।
अवसर पर स्काउट्स एन्ड गाइड्स की नेहा सिंह, हरप्रीत कौर एवं चंद्रिमा कुंडू द्वारा गिद्दी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू, पुअनि रंजीत कुमार सिन्हा, सअनि सपन कुमार राय, सअनि सुनील कुमार महतो तथा आरक्षी मुकेश कुमार सिंह, सुदामा राम, द्वारिका राम, महेश प्रसाद साथ ही चौकीदार गोवर्धन महतो को राखी बंधी गयी।