आदर्श आचार संहिता हुआ प्रभावी

रामगढ़: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव की घोषणा के उपरांत मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता की।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है। उन्होंने  बताया कि 22 बड़कागांव 23 रामगढ़ एवं 24 मांडू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 732292 मतदाता आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 22 बड़कागांव अंतर्गत पतरातू क्षेत्र में कुल 187006, 23 रामगढ़ क्षेत्र में 356262 एवं 24 मांडू अंतर्गत 189024 मतदाता शामिल है। स्वच्छ स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न करने को लेकर सभी तरह की तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गयी है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने हेतु नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसकी दूरभाष संख्या 06553 261427 है। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों सहित निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी दी।

वहीं प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा सभी को चुनाव के मद्देनजर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अंतर राज्य व अंतर जिला चेक पोस्ट के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारी की जानकारी दी।

बताया गया कि झारखंड में विधानसभा आम निर्वाचन के तहत दो चरणों में चुनाव होंगे प्रथम चरण के लिए गैजेट नोटिफिकेशन का प्रकाशन 18 अक्टूबर को किया जाएगा वहीं नामांकन करने की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर 2024 होगी, स्क्रुटनी का कार्य 28 अक्टूबर तक किया जाएगा वही 30 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे, मतगणना 13 नवंबर 2024 को होगी वहीं 23 रामगढ़ के लिए दूसरे चरण के तहत गजट नोटिफिकेशन का प्रकाशन 22 अक्टूबर 2024, नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024, स्क्रुटनी 30 अक्टूबर एवं नामवापसी 1 नवंबर तक निर्धारित है। 22 बड़कागांव के लिए 13 नवंबर एवं 23 रामगढ़ के लिए 20 नवंबर मतदान की तिथि निर्धारित है, 23 नवंबर 2024 को मतगणना निर्धारित है वहीं 25 नवंबर 2024 के पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जाएगा।

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी 22 बड़कागांव सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!