रामगढ़: डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद सहित विद्यालय के  शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अवसर पर अंतर सदनीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ओम ध्वनि उच्चारण में वशिष्ठ सदन के मनन राज ने पहला, अगस्त्य सदन की कश्वी ने दूसरा और अगस्त्य सदन के ही सहर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता में अगस्त सदन की अन्नया सिंह ने प्रथम, परशुराम सदन के शिवम ने द्वितीय और अगस्त सदन की तेजस्वी सेजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

वहीं भजन प्रतियोगिता में द्रोण सदन की आराध्य वशिष्ठ ने प्रथम, द्रोण सदन की संस्कृति वीणा ने द्वितीय और अगस्त्य सदन की रितिका वशिष्ठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में परशुराम सदन की कृतिका, अगस्त्य सदन की संजना और परशुराम सदन की माही कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम के दौरान नौवीं कक्षा के छात्र आदित्य राय ने डॉ. कलाम की व्यक्तित्व और उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। मंच संचालन 11वीं की छात्रा मानसी कुशवाहा ने किया । 

इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने कहा कि आज भारत मानव पूंजी के बल पर ही विश्व स्तर पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में हमारा प्रयास है कि बच्चों में चारित्रिक सामाजिक और तकनीकी ज्ञान को विकसित करें। 

By Admin

error: Content is protected !!