रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन और सेल संचालन समिति के बीच मंगलवार को सौंदा बस्ती और सरैया टोला के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। इस दौरान सयाल डी परियोजना अंतर्गत आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार, आउटसोर्सिंग कंपनी आरए माइनिंग और पीएसएमई में वेतनमान बढ़ोतरीस हित पानी-बिजली सहित बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की गई। जिसपर बरका-सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह ने साकारात्मक पहल करने की बात कही।

वार्ता में सयाल डी परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार, समिति अध्यक्ष नीतीश कुमार, सचिव अंबर कुमार, समिति सलाहकार वासुदेव साहू, फलींद्र प्रसाद साहू, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!