रामगढ़: रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ व्यक्ति का शवRamgarh: Dead body of middle-aged man found on railway track

रामगढ़:  भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगड्डा में बीती शाम रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया। मामले की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर ओपी ले आई। इधर, आज शुक्रवार को चैनगड्डा नवाटोला से मृतक के परिजन और ग्रामीण ओपी पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

शव की पहचान जकिन नाथ महतो (56वर्ष) पिता घनेनाथ महतो के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वे मानसिक रूप से अस्वस्थ थे।

बताया गया गुरुवार को देर शाम तक वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों से खोजबीन शुरू की। बाद में शव रेलवे ट्रैक मिलने की जानकारी मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

By Admin