Sarkar aapke dwar program organized in Gobar Banda PanchayatSarkar aapke dwar program organized in Gobar Banda Panchayat

27 बिरहोर के बीच कंबल का वितरण किया गया

शिविर में 446 आवेदन पड़े जिसमे 336 का हुआ निष्पादन

हजारीबाग: इचाक प्रखंड के गोबरबंदा पंचायत में शुक्रवार को “आपकी योजना,आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, प्रमुख पार्वती देवी, वरीय पदाधिकारी डीटीओ विजय कुमार, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार, बीडीओ रिंकू कुमारी, सीओ मनोज महथा, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में आपूर्ति, पेंशन, कृषि, बैंकिंग, शिक्षा, मनरेगा, कल्याण विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, पशु विभाग, प्रधानमंत्री आवास विभाग, सहित अन्य विभागों से जुड़े मामला को सुना एवं कई मामलों का निष्पादन किया गया।

Sarkar aapke dwar program organized in Gobar Banda Panchayat
Sarkar aapke dwar program organized in Gobar Banda Panchayat

अवसर पर डीटीओ विजय कुमार ने कहा कि सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आपके द्वार कैम्प लगा रही है ताकि आम ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाया जा सके . शिविर में विभिन्न मामले से जुड़ी 446आवेदन पड़ा जिसमे से 336आवेदन का तत्काल निष्पादन किया गया एवं लंबित 110 आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारी को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया । छूटे हुए सुयोग्य ग्रामीणों को राशन कार्ड निर्गत करने , राशनकार्ड में नाम व आधार जोड़ने का काम ऑन स्पॉट कर किया गया । 20 लोगों को कोविड का टीका भी लगाया गया। शिविर में 27 बिरहोर परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया ।

मौके पर मनरेगा बीपीओ राजीव आनंद, शिक्षा विभाग की बिईओ बंशीधर राम, बीसीओ राजेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि सिकेन्द्र कुमार दास , एमओ विद्याभूषण, 20 सुत्री सदस्य दिगंबर प्रसाद मेहता, समाजसेवी बिरेंद्र मेहता, राजू मेहता, सीताराम मेहता, उप मुखिया साजमा खातून, पंचायत सचिव राजेश्वर कुमार, रोजगार सेवक पप्पू प्रसाद, बीएफटी कैलाश कुमार, शिवलाल महतो, वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, अर्जुन प्रसाद, निखत परवीन, पुनम देवी, सुनीता देवी, इशरत परवीन, रीता देवी, शशि देवी, सुभाष कुमार, अनीता देवी, नौशाद आलम, दस्तगीर आलम के अलावा प्रखंड व अंचल के सभी विभाग के कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

शिविर में 38 बृद्ध व असहाय लोंगो ने पेंशन के लिए आवेदन किया । जिसमे 33 आवेदन स्वीकृत किया गया। जबकि सौ लोंगो का राशन कार्ड में नाम जोड़ा गया, मुख्यमंत्री पशुधन के लिए 9, नया जॉब कार्ड 14 लोगों को बनाया गया , पीएम आवास 55 लोगों ने आवेदन दिया , मनरेगा की 51 योजना स्वीकृत किया गया , 15 वीं वित्त की एक योजना स्वीकृत किया गया ।

यह भी पढ़े:-

By Admin

error: Content is protected !!