सीसीएल बरका-सयाल में क्षेत्रीय सलाहकार समिति ने की बैठकRegional Advisory Committee meeting in CCL Barka-Sayal

रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार कक्ष में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में क्षेत्रीय सलाहकार समिति ने महाप्रबंधक अजय सिंह के साथ परिचय कर प्रक्षेत्र एवं मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में मुख्य रूप से महाप्रबंधक ऑपरेशन विनोद कुमार एसओपी आर आर श्रीवास्तव, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एचके सिंह, एएफएम देवव्रत गुप्ता, एसओ एम एम संजय सिंह, एसओ ईएण्डएम अमरेन्द्र कुमार, एके मल्लिक, उरीमारी परियोजना पदाधिकारी पीके सिन्हा, बिरसा परियोजना पदाधिकारी डी शिवादास, भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एमके पाठक, विंध्याचल बेदिया, संजीव बेदिया, अशोक गुप्ता, शंभू प्रसाद सिंह, आर एन सिंह, दशरथ कुर्मी, देवेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार मिश्रा, अर्जुन सिंह, नीलकंठ प्रसाद, बच्चन पांडेय, डॉ जी आर भगत सहित कई अधिकारी एवं यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

By Admin