रामगढ़: विकास कार्यों व विभिन्न योजनाओं को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। झारखंड फसल राहत योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लाभुकों का पंजीकरण बढ़ाने का निर्देश दिया वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित पैक्स केंद्रों से ससमय किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अंचलवार लंबित दाखिल-खारिज मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वैसे अंचल जिनमें कार्य संतोषजनक नहीं पाया के अंचल अधिकारियों को ससमय दाखिल खारिज कार्यों को संपन्न करने का निर्देश दिया वहीं आपसी बटवारानामा एवं उत्तराधिकारी दाखिल खारिज कार्यों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक कर शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण करते हुए संबंधित परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत हो रहे वितरण की जानकारी ली वहीं उपायुक्त ने अयोग्य राशन कार्ड धारियों को स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया उपायुक्त ने कहा कि जो अयोग्य राशन कार्ड धारी स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे उनके विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंडवार पोटो हो खेल विकास योजना के तहत हुए कार्यों की जानकारी लेने के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कन्वर्जेंस के माध्यम से खेल मैदान व मैदान में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वहीं मिशन अमृत सरोवर के तहत जिन प्रखंडों में उपायुक्त ने कार्य संतोषजनक नहीं पाया उनके प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत प्रत्येक योग्य लाभुक को पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने वैसे किसी भी बैठक जिसमें जनप्रतिनिधि उपस्थित हो उनमें जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को सर्वजन पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए उन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेंशन का लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, गंभीर बीमारी उपचार योजना सहित कई अन्य योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हुए उनके उनके क्षेत्रों में प्रत्येक ऐसे व्यक्ति जिन्हें की स्वास्थ सहायता की जरूरत है उन्हें ऐसी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। वहीं लंबित केसीसी आवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को संबंधित बैंकों के साथ समन्वय करते हुए शत प्रतिशत योग्य किसानों को केसीसी के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने मत्स्य व पशुपालकों को भी निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से केसीसी के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया।  बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिक्षा विभाग, खनन, जेएसएलपीएस, यूडीआईडी, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!