अनगड़ा (रांची): झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट संगठन के तत्वाधान में मंगलवार को गेतलसूद डैम में दो दिवसीय ताइक्वांडो शिविर सह कलर बेल्ट ग्रेडिंग का समापन हुआ। बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल, इरबा के सौजन्य से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में रांची और बुंडू के कई स्कूलों के बच्चें शामिल हुए। इसके साथ ही आगामी माह में गोवा में होने वाले ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट संगठन के सचिव शकील अंसारी ने बताया कि इस कैंप में खिलाड़ियों को ताइक्वांडो के बेसिक तकनीक एवं एडवांस्ड लेवल किक का प्रशिक्षण दिया गया। साथ खिलाड़ियों को गेतलसूद डैम स्थित जंगल में एडवेंचर की ट्रेनिंग भी दी गई। प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद जमील अंसारी व शाहनवाज अंसारी ने दिया।
गोवा ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ियों में बालिका वर्ग से मनीषा मुंडा, खुशी तिर्की, खुशबू कुमारी, ममता महतो, अंजू कुमारी, सुलेखा महतो, श्रद्धांजलि स्वांसी, सुमन कुमारी, ममता कुमारी, नीतु कुमारी, बसंती कुमारी, बालो कुमारी, काजल कुमारी, सुनैना कुमारी और बालक वर्ग से जयपाल महतो, मोहित मुंडा, विकास तिर्की, निखिल लोहरा, मनय मुंडा शामिल है।