रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को भुरकुंडा ओपी का औचक निरीक्षण किया। उनके आगमन पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं ओपी परिसर में जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए सलामी दी। ओपी के निरीक्षण के क्रम में एसपी अजय कुमार ने ओपी परिसर, सिरिस्ता कक्ष, जवानों का बैरेक का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ओपी में लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अनुसंधान प्रगति की जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया।

इस दौरान पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

By Admin

error: Content is protected !!