रामगढ़: दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू बीरेंद्र कुमार चौधरी के साथ पतरातू प्रखंड अंतर्गत बरकाकाना, घुटुवा, चैनगड्डा, भुरकुंडा, भदानी नगर क्षेत्र में विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए पर्व मनाने, निर्धारित सीमा में डीजे का इस्तेमाल करने, किसी भी हाल में डीजे के माध्यम से आपत्तिजनक नहीं बजने देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने दुर्गा पूजा पंडालों में वालंटीयर्स की प्रतिनियुक्ति की जानकारी लेते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

 

By Admin

error: Content is protected !!