बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार मे प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना का समीक्षात्मक बैठक किया गया।बैठक प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार के अध्यक्षता मे किया गया। जिसमें सभी पंचायत सचिव स्वयंसेवक एवं आवास मित्र के साथ साथ कंप्यूटर ऑपरेटर लेखापाल को निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2016- 2017 से 2020 -2021 तक कूल 630 प्रधानमंत्री आवास लंबित हैं। जिन्हें 30-9 -2022 तक पूर्ण करें एवं वित्तीय वर्ष 2021-2022 मे अग्रिम द्वितीय किस्त प्राप्त 759 प्रधानमंत्री आवास को 30-9 -2022 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आवास प्लस में जॉब कार्ड के तकनीकी कारणों से निबंधन जिनका नहीं हो सका था उन सभी उन सभी परिवारों का 2 दिनों के अंदर जॉब कार्ड एडिट करने का निर्देश सभी पंचायत सचिव स्वयंसेवक एवं आवास मित्र को दिया गया है।