बारियातू (लातेहार) : बारियातू प्रखंड के फुलसू पंचायत के मंजुआखाड़ निवासी नरेश गंझू बीते रात को डूबकुलवा नदी में बह गए। सोमवार की रात से ग्रामीण शव को खोजने में लगे हुए थे। इस क्रम में मंगलवार की सुबह कुसमाही हेरहंज के समीप नदी से एक अन्य व्यक्ति हेठार निवासी सुबर गंझू का शव मिला। अभी तक नरेश गंझू का शव नहीं मिल पाया है। शव बरामद होने पर सूबर के परिजनों ने बताया कि अपने पुत्री के घर गए थे। इसके बाद उनका को अता पता नहीं चल पाया।
इधर हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरि व बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सूबर के शव को पोस्मार्टम कराने ले जाने लगे। जिसपर दर्जनों ग्रामीणों ने शव को नही ले जाने दिया। ग्रामीण विधायक और उपायुक्त को बुलाने की मांग पर अड़ गये। कहा कि नदी पर पुल बनने के आश्वासन और नरेश गंझू का शव ढूंढते के बाद ही शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया पिछले कई वर्षों से नदी में आने जाने के लिए काफी कठिनाई होती है,यहां पुल निर्माण जरूरी है। इधर नरेश गंझू और सूबर गंझू के परिजन काफी शोक में है।