बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह आरपीएफ की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बरवाडीह रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ, स्काउट एवं गाइड के द्वारा मंगलवार को स्वच्छता अभियान व जागरुकता अभियान चलाया गया। इसमें मुख्य रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान आरपीएफ ने रेल यात्रियों को सफाई के प्रति जागरूक किया। यात्रियों को जहां तहां कचरा नहीं फेंकने की अपील की गई।
मौके पर सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार आनंद सहायक उपनिरीक्षक निरंजन मिश्रा श्री रंजीत बासु, प्रमोद कुमार, विधान चंद्र, ललन चौधरी, निखिल कुमार, आरएन चौधरी, मनीष कुमार, संतोष कुमार यादव, मनोज दास, विकास कुमार, उपेंद्र यादव समेत कई लोग शामिल थे।