कोडरमा से कौशल पाण्डेय
कोडरमा : उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों का क्रमवार समीक्षा की गई और उन निर्देशों के अनुसार की गयी कार्यवाही की जानकारी प्राप्त किये। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चेंकिग अभियान लगातार करें। दुपहिया वाहनों में ट्रिपल लोडिंग व बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
उपायुक्त ने सभी स्कूल बसों का सघन जांच अभियान कर जांच करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल बसों में स्पोडो मीटर लगाने का निर्देश दिये। कोडरमा से लेकर चंदवारा तक एनएच पर गैरकानूनी अवरोध को बंद करने का निर्देश दिया गया, साथ ही एनएच के प्रतिनिधि को जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ भ्रमण कर मुख्य स्थालों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का भी निर्देश दिये। मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, विनित प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया, अंचल अधिकारी कोडरमा अनिल कुमार व अन्य मौजूद रहे।