बरवाडीह (लातेहार): बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को सहिया दिवस मनाया गया। सहिया दिवस के मौके पर एक ओर जहां तम्बाकू निषेध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहिया साथी और सहिया को शपथ दिलाई गई वही दूसरी ओर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने सहिया दिवस पर सहियाओं से कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरुकता करने का कार्य पूरी ईमानदारी से करे। कार्यक्रम में प्रखंड लेखा प्रबंधक , पी एम डब्ल्यू, एसटीटी, बीटीटी, एसटीटी, बीटीटी सहित प्रतिमा देवी ,लालमुनि देवी,मिना देवी काफी संख्या में सहिया मौजूद रही।