साहिबगंज : उपायुक्त राम निवास यादव ने शनिवार को समाहरणालय परिसर से एलईडी पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ शिशु के लिए माँ के दूध की उपयोगिता, कुपोषण से बचाव के आवश्यक कदम, अनीमिया के लक्षण एवं इसका उपचार के विषय में लोगों को सही और ज़रूरी जानकारी मुहैय्या कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पोषण के पांच सूत्र की जानकारी अगर सभी माताओं को पता हो तो निश्चय ही हम जिले से कुपोषण को दूर करने में सफल हो सकेंगे। इसलिए सही पोषण देश रोशन तभी संभव है जब सबकी सहभागिता हो।
यह एलईडी प्रचार वाहन अगले पांच दिनों तक सभी नौ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूमेगी और उक्त विषय के प्रति जागरूकता फैलाते हुए लोगों में पोषण के प्रति समझ विकसित करेगी।
इस प्रचार वाहन में विभिन्न विषयों पर विडियो के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है जिससे लोग आसानी से जुड़ सकेंगे।

 

By Admin

error: Content is protected !!