School children protested against the dilapidated roadSchool children protested against the dilapidated road

स्कूल आने-जाने में वर्षों से होती है परेशानी

रामगढ़ : पतरातू प्रखंड के रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क पर मतकमा चौक  के निकट मंगलवार को कई स्कूलों के बच्चों ने एक साथ व्यवस्था के खिलाफ विरोध किया।

बच्चों ने बताया कि सड़क बेहद जर्जर स्थिति में है। सड़क के नाम पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं। जलजमाव और जर्जर सड़क की वजह से स्कूल आनेजाने में बड़ी परेशानी होती है। पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग हो रही है। लेकिन अबतक सड़क नहीं बन सकी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गिद्दी डीएवी ने इस सड़क पर ग्रामीण बच्चों के लिए आगे बस सेवा देने पर रोक लगा दिया है। प्रबंधन के अनुसार जर्जर सड़क के कारण आये दिन बस में तकनीकी खराबी हो रही है।

आसपास के अन्य स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों को भी इसी जर्जर सड़क से होकर आना-जाना पड़ता है।  जानकारी के अनुसार सड़क के निर्माण की स्वीकृति  मिले काफी समय हो गया है। लेकिन सड़क निर्माण अबतक शुरू नहीं हो सका है।

By Admin

error: Content is protected !!