नक्सलियों के खिलाफ अभियान के क्रम में हुआ विस्फोट
चाईबासा: नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान आईईडी बम विस्फोट की घटना में कोबरा 209 बटालियन का एक जवान घायल हो गया। जवान को हैलीकॉप्टर से रांंची लाया गया। जहां मेडिका हॉस्पिटल में घायल जवान का उपचार हो रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सुरक्षा बलों के द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रेंगड़ाहातू-तुम्बाहका मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी बम विस्फोट हुआ। जिसकी चपेट में कोबरा बटालियन का जवान प्रभाकर साहनी घायल हो गया। जवान के पैर में चोट आई है। मेडिका में इलाज किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर गोईलकेरा थाना क्षेत्र में जारी अभियान में सुरक्षा बलों ने 10 आईईडी बम बरामद किया है। जिसे बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया गया है। बताया जाता है कि सभी बम लगभग पांच-पांच किलोग्राम के थे। जिन्हें सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से लगाये गये थे।
Image source: social media
यह भी पढ़ें- Air force में 258 पदों पर भर्ती, 30 तक करें आवेदन