बड़कागांव : कर्णपुरा महाविद्यालय बड़कागांव के भूगोल विभाग के द्वारा जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो ने किया। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से प्राकृतिक आपदाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है और इससे निपटने के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ रंजीत कुमार दास ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से ग्लेशियरों हिमखंड और हिमनद के पिघलने से शुद्ध पेयजल संकट उत्पन्न हो सकती है, साथ ही महासागरों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर कीर्ति नाथ महतो ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पर्यावरणीय विविधता पर गहरा संकट उत्पन्न हुआ है। प्रोफेसर रंजीत प्रसाद ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से वैश्विक तापमान में निरंतर वृद्धि हो रही है। पृथ्वी पर आज से पहले भी जलवायु परिवर्तन का दौर गुजर चुका है।
सेमिनार में मुख्य रूप से प्रो. निरंजन कुमार नीरज, प्रो. फहरूद्दीन, प्रो. सुरेश महतो, प्रो. नरेश कुमार दांगी, प्रो. ऋतुराज दास, प्रो. पवन कुमार, प्रो. ललिता कुमारी, मनोज, रितेश, पूनम, सोनी, पूजा, राधा, अफसाना, रणदीप, सोनेलाल, अनुज, राहुल सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।