Seminar organized on World AIDS Day in GM Inter College

हजारीबाग: जीएम इंटर महाविद्यालय, इचाक में विश्व एड्स दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमे एचआईवी एड्स संक्रमण के कारणों और बचाव की जानकारी दी गई।

महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने कहा की यह समाज में एचआईवी से ग्रसित व्यक्तियों को भेद-भाव किया जाता है, जबकि यह भेदभाव करने वाला संक्रमण नहीं है। यह संक्रमण केवल खून के आदान-प्रदान से ही फैलती है। इसलिए समाज में इस संक्रमण फैलने से बचाव केवल जागरूकता फैलाना ही है। जब समाज के सभी व्यक्ति जागरूक हो जायेंगे तो यह संक्रमण किसी व्यक्ति को अपने चपेट में नही लेगा। पूरा विश्व भर में लोग आज के दिन एड्स से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति अपनी भावनात्मक व्यक्त करते हैं और इसके साथ ही इस रोग से लड़ रहे लोगों के लिए हर संभव सहायता करने का प्रयास करते हैं।

सेमिनार के दौरान अनुबाला, प्रतिमा कुमारी, मोनिका कुमारी, रितिका कुमारी ने भी बहुत सारी जानकारियां दी। बारी बारी से एचआईवी से संबंधित शिक्षक दीपक प्रसाद, अजीत हंसदा, रियाज अहमद, संगम कुमारी, आशीष पांडे, प्रणात कुमार दास, राजकुमार दास, रत्नेश कुमार राणा, संजीत कुमार यादव,ने आपने अपने विचारो को रखा।

By Admin

error: Content is protected !!