रांची: गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगल में अपराधिक झांगुर गुट और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों को भारी पड़ा देख अपराधी भाग गये। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक एके 47, एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, भारी मात्रा में कारतूस, पिट्ठू बैग, मोबाइल और दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार गुमला पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि कुख्यात झांगुर गुट का मुखिया रामदेव उरांव अपने दस्ते के सदस्यों के साथ बिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी गांव के जंगलों के आस-पास भ्रमणशील है।  सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गुमला जिलाबल की सैट टीम, आईआरबी-05 और एसएसबी 32 बटालियन द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान जंगल में अपराधियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया, जिसपर सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों को भारी पड़ते देख सभी अपराधी घने जंगल एवं पहाड़ों का फायदा उठाकर भाग निकले। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने हथियार सहित अन्य सामान बरामद करते हुए जब्त कर लिया। वहीं भागे अपराकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

By Admin

error: Content is protected !!