बोकारो: बीते गुरुवार की रात बोकारो के सेक्टर छह में सड़क किनारे दुकानों में आग लग गई। जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में
मिली जानकारी के अनुसार बारियातू द्वारा पटाखा फोड़ने से एक झोपड़ीनुमा दुकान में आग लग गई। जिसके बाद आग फैलती गई और अगल बगल की छह से सात दुकानें भी आग की चपेट में आ गई।
दुकानदारों के अनुसार अगलगी से लगभग छह-सात लाख का नुकसान हुआ है। बताया गया कि बाराती पटाखा फोड़ते हुए जा रहे थे। संभव पटाखे की चिंगारी से दुकान में आग लग गई। वहीं कुछ दुकान घटना पर आसामाजिक तत्वों की हरकत होने की संभावना भी जता रहे हैं।