Unions protested at the General Manager's officeUnions protested at the General Manager's office

कोयला मजदूरों का 11वां वेतन समझौता जल्द करने की मांग

रामगढ़: संयुक्त मोर्चा ने 11वें वेतन समझौता में हो रही देरी के खिलाफ शुक्रवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन एवं सभा किया। जिसकी अध्यक्षता वासुदेव साव तथा संचालन संजय कुमार शर्मा ने की।

संयुक्त मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान भारत सरकार एवं कोयला मंत्रालय का मजदूर विरोधी नीति एवं कोयला मजदूरों का वेतन समझौता एनसीडब्ल्यूए 11 में देरी होने पर कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार को चेतावनी दिया गया कि मजदूरों का वेतन समझौता अविलंब फैसला कर लागू किया जाए।

वहीं इससे पूर्व विभिन्न परियोजनाओं में संयुक्त मोर्चा के द्वारा पीट मीटिंग किया गया। जिसमें संयुक्त मोर्चा ने मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और एनसीडब्ल्यूए 11 को जल्द से जल्द फैसला लेकर लागू करने का बात कही।

पीट मीटिंग के पश्चात संयुक्त मोर्चा के द्वारा अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड कोलकता के लिए विभिन्न यूनियन के नेताओं द्वारा हस्ताक्षर युक्त एक सूत्री मांग पत्र परियोजना पदाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि कोयला मजदूरों का 11 वां वेतन समझौता जल्द से जल्द किया जाए।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से विंध्याचल बेदिया, सतीश सिन्हा, सुखदेव प्रसाद, अशोक गुप्ता, संजय वर्मा, संजय मिश्रा, संजय यादव, देवेंद्र सिंह, राजू यादव, शंभू प्रसाद सिंह, हरिनाथ महतो, दशरथ कुर्मी, अशोक शर्मा, चमन मुंडा, राम नरेश सिंह, नरेश मंडल, विकास कुमार, सुरेश सिंह, जगरनाथ पासवान, एसएन प्रसाद, अरुण कुमार, जेपीएन सिन्हा, डॉ जी आर भगत, गोपाल यादव, सुशील सिंह, रमाकांत दुबे, पप्पू सिंह, मनोज गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, निरंजन पटेल सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!