बड़कागांव : डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव गुरुवार को मनाया गया। कक्षा एलकेजी से कक्षा बारहवीं के बच्चे श्री कृष्णा और राधा रानी के परिधान में नजर आये। अवसर पर  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे मुख्य रूप से नृत्य, नाटिका और कविता पाठ शामिल था। बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में  विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय, सीसीएल दरभंगा हाउस रांची से नमन श्रीवास्तव और मारियो एक्का शामिल हुए। जिन्होंने सीसीएल की ओर से लाल-लाडली योजना के सन्दर्भ में कक्षा 10 वीं के बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यालय का भ्रमण किया और बच्चों को सीसीएल के लाल लाडली योजना के बारे में विस्तार से बताया।

वहीं प्राचार्य उत्तम कुमार रॉय ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनायें दी।  कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं पुष्पांजलि प्रधान, मंजू सिन्हा, बबिता कुमारी, नीतू कुमारी, रश्मि तिवारी सहित अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!