रामगढ़: चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत स्थित दिव्यांग विद्यालय सुकरीगढ़ा में सिल्वर जुबली अस्पताल रजरप्पा द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग बच्चों और उपस्थित लोगों की खांसी, सर्दी, इंफेक्शन सहित अन्य बिमारियों की जांच की गई। जांच के उपरांत उन्हें चिकित्सकीय सलाह और मुफ्त दवा दिया गया।
अवसर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक रंजन ने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए। समय पर छोटी बीमारियों का भी इलाज नहीं होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है।
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी परिसर में मना शहीदी बाबा दिवस
शिविर में सीनियर फार्मासिस्ट सुरेंद्र कुमार, ओटी सहायक झलकु महतो और राजन कुमार ने योगदान दिया। मौके पर विद्यालय संस्थापक देवधारी करमाली, प्राचार्य लीलमोहन पटेल, पूर्व प्राचार्य शंकर लाल महथा, रिसोर्स शिक्षक पॉवेल कुमार, शिक्षक भुनेश्वर चौधरी, शिक्षिका जीतू कुमारी, देवन्ति कुमारी, अनिता कुमारी, कर्मचारी शोभा कुमारी, शंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे।