धर्मनिष्ठ वीरों के लिए आयु कोई मायने नहीं रखती : मनीष जायसवाल

• कुश्ती कला का हुआ शानदार प्रदर्शन, पहलवानों ने दिखाए हैरतअंग्रेज कतरब

हजारीबाग: मालवीय मार्ग स्थित ऐतिहासिक बड़ा अखाड़ा, ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में महंत विजयानंद दास की अगुवाई में माता गुजरी जी के चार वीर साहबजादों की शहीदी को समर्पित शहीदी बाबा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य के मधुबनी जिले से यहां पहुंचे पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती कला का अद्भुत और विलक्षण प्रदर्शन किया गया। अवसर उपस्थित लोगों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण  और सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।

मौके पर अतिथि के रूप में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, सरदार अवतार सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, भाजपा नेता सह बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता,भाजपा नेता केपी ओझा, भैया बांके बिहारी, कांग्रेस नेत्री कोमल कुमारी, ब्रजेश तिवारी, शिवदत्त पांडेय, शत्रुघन पांडेय, मुनींद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया एवं सभी ने बाल शहीदी दिवस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

मौके पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने बाल शहीदी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह दिवस हमें याद दिलाता है कि धर्म, निष्ठा और शौर्य की पराकाष्टा के समय आयु मायने नहीं रखती। विधायक मनीष जायसवाल ने कुश्ती कला से बेहद प्रभावित होकर बिहार के मधुबनी से पहुंचे कलाकारों को अपनी ओर से सम्मानित किया और उनका एवं उनके कला का मान बढ़ाया।

Shahidi Baba Day celebrated in Bada akhada Thakurbari in Hazaribagh

अवसर पर झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश के पहलवानों के साथ झारखंड कुश्ती संघ की स्थापना का प्रस्ताव भी लाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन महंत विजयानंद दास एवं धन्यवाद ज्ञापन ब्रजेश तिवारी द्वारा किया गया। सभा की अध्यक्षता मुनींद्र शर्मा और विषय प्रवेश शत्रुघन पांडेय द्वारा किया गया। मौके पर समाज के कई गणमान्य लोग और सनातन और सिख समाज के लोग मौजूद रहें ।

By Admin

error: Content is protected !!