> आरोपी चंचल ने कबूला हत्या कर दफनाने का अपराध
> हत्या के पीछे का मकसद पता लगा रही पुलिस
रामगढ़ : पतरातू थाना क्षेत्र के पीटीपीएस स्थित एक क्वार्टर में युवक की हत्या कर दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या कर दफनाने के आरोप में युवक की ही सगी बड़ी बहन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी के माता-पिता ने बताया कि उनका पुत्र रोहित (22वर्ष लगभग) बीते 24 जून को चुटिया रांची मामा घर गया था और 30 जून को रांची से ही लापता था। इसे लेकर चुटिया थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। छानबीन के क्रम में कॉल डिटेल्स खंगालते हुए पुलिस ने पीटीपीएस के क्वार्टर में अकेली रहनेवाली बड़ी बहन चंचल कुमारी से कड़ाई से पूछताछ शुरू की। जिसपर चंचल ने अपने भाई की की हत्या कर क्वार्टर में दफनाने की बात कबूल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार चंचल अपने परिवार से अलग पीटीपीएस के एक क्वार्टर में रहती है। जबकि परिवार के लोग बरतुआ गांव में रहते है। बीते 30 जून को चंचल ने फोन कर भाई रोहित को चुपचाप चांदनी चौक, रांची बुलाया और वहां से उसे साथ लेकर पीटीपीएस आ गई। इसके बाद युवक का कही पता नहीं चलने पर खोजबीन शुरू हुई। इधर पुलिस शव निकालने की कवायद में जुटी दिखी। फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है।वहीं हत्या के पीछे मकसद का खुलासा नहीं हुआ है। मामले की जांच चल रही है। घटना को लेकर आधिकारिक रूप से अबतक सबकुछ भी साफ नहीं हो सका है।