उपभोक्ताओं को करें निर्बाध बिजली आपूर्ति : डीसी

पाकुड़ : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त वरुण रंजन ने सोमवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर बिजली समस्या के निदान के लिए सख्त दिशा निर्देश दिया। जिले में ट्रांसफार्मर की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जले हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत कराकर उसे गांवों में अधिष्ठापित करने पर जोर दिया। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने की दिशा में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने कहा कि जिले के उपभोक्ताओं को हरहाल में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। यह जिम्मेवारी बिजली विभाग की है। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि कुछ ऐसे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र हैं जहां बिजली कनेक्शन नहीं है, वैसे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र को चिन्हित करते हुए एक माह के अंदर बिजली कनेक्शन करने का निर्देश दिया गया।

 

यह भी पढ़े

By Admin

error: Content is protected !!