> दारोगा संध्या टोपनो की मौत को भाजपा ने बताया साजिश
> न्यायिक या सीबीआई जांच कराने की मांग
रांची : भाजपा प्रवेश कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने संध्या टोपनो की मौत को साजिश बताते हुए न्यायिक या सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड क्यों बदनाम हो रहा है, यह राज्य सरकार की कार्यशैली को देखकर समझा जा सकता है। सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर मेहरबान है। तुपुदाना में साजिश के तहत ट्राइबल महिला दारोगा को मौत के मुंह में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि गौ तस्कर ओडिशा के हाट से मवेशी लेकर आ रहे थे। राज्य में सिमडेगा होकर गुजरे। यहां पुलिस ने चेकिंग तक नहीं की। गुमला में पुलिस की चेकिंग को चकमा देकर गौ तस्कर खूंटी निकल गये। यहां भी पुलिस की पकड़ में नहीं आये। पुलिस ने पीछा करना शुरू किया और सूचना तुपुदाना दाना ओपी को दी। तुपुदाना पुलिस ने पुलिस बल के बंदोबस्त की जगह एक ट्राइबल महिला दारोगा को ऐसे ही भेज दिया। बाबूलाल के कहा कि जब गौ तस्करों की गाड़ी तीन थानों की पुलिस नहीं पकड़ सकी, गाड़ी का पीछा भी किया जा रहा था। ऐसे में सिर्फ एक महिला दारोगा को भेज देना गहरी साजिश मालूम पड़ती है।
कहा कि घटना के बाद तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह को सिर्फ लाइन हाजिर किया गया जबकि सस्पेंड कर मामले की जांच करनी चाहिए थी। तुपुदाना में पहले भी गौ तस्करी को लेकर छापेमारी हुई थी। कई मोटरसाइकिल जब्त हुए। पुलिस ने मामला रफा दफा कर दिया।
उन्होंने कहा कि इधर, तुपुदाना ओपी में मीरा सिंह को पदस्थापित किया गया है। जिन्हें ट्राइबल महिला से घूस लेने के आरोप में एसीबी ने पकड़ा था। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रतीत होता है कि सरकार ही गौ तस्करों को शह देने का काम कर रही है। राज्य में सरकार कैसे चल रही है यह सब अच्छी तरह समझ रहे हैं।