• नीरा यादव ने झुमरीतिलैया नगर प्रशासक एवं थाना प्रभारी को एहतियात के तौर पर दिए कई निर्देश
कोडरमा : विधायक डॉ. नीरा यादव ने झुमरीतिलैया में चरमराई व्यवस्था को लेकर तिलैया थाना प्रभारी एवं प्रशासक विनीत कुमार को कड़े निर्देश दिए । उन्होंने थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को निर्देश देते हुए कहा कि दशहरा पर्व के मद्देनजर पूरे शहर में चौकसी बरतें । नियमित रूप से पूरे दिन गस्ती करें, इसमे लापरवाही न करें । वहीं प्रशासक विनीत कुमार को निर्देशित किया कि बाईपास हाइवे सड़कों पर लावारिस जानवरों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, इसके रोकथाम की उपाय करें । जिससे बराबर दुर्घटना में कई जानवरों के मरने की सूचना मुझे प्राप्त हुई है और उसे कई दिनों से वहीं पर पड़ा रहता है । इस पर नगर परिषद लापरवाही बरत रही है । साथ उन्होंने प्रशासक को कहा कि पर्व को लेकर पूरे शहर में साफ सफाई पर खास कर दुर्गा पंडाल के इर्दगिर्द साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दें । उन्होंने मीडिया के माध्यम से संदेश देते हुए स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि अपने पशुओं को अपने घरों में ही रखें,उसे लापरवाह सड़क या बाहर न छोड़ें । इससे दूसरे आमजनों को काफी दिक्कतें होती हैं ।