ओलंपियाड से बढ़ता है प्रतिस्पर्धा का स्तर : विजयंत

रामगढ़: भुरकुंडा के ए’ला एंग्लाइज स्कूल में सोमवार को ब्लूम ओलंपियाड में भाग लेनेवाले सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। बताया गया कि ब्लूमकैप एडु वेंचर के द्वारा आयोजित ब्लूम ओलिंपियाड में स्कूल के दर्जनों बच्चों ने सफलता पाई है। ओलिंपियाड के विभिन्न विषयों गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर, अर्थशास्त्र, अकाउंटेंसी और इंग्लिश विषयों में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं से बच्चों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल प्राप्त किए हैं।

ओलंपियाड में वैभव कुमार गुप्ता को नेशनल रैंक 2, अनीश कुमार दास को नेशनल रैंक 6 और शैलेश कुमार को नेशनल रैंक 11,  प्राप्त हुआ है।  प्रार्थना सभा में प्राचार्य विजयंत कुमार ने सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।

अवसर पर विजयंत कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार के ओलंपियाड से बच्चों के प्रतिस्पर्धा के स्तर में वृद्धि होती है। साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। ओलंपियाड के सफल अन्य प्रतिभागियों में साहिन फातिमा, पम्मी कुमारी, पीयूष करमाली, जतिन कुमार कुशवाहा, अनिल कुमार दास, शिवांशु शेखर, माही कुमारी, जरा हयात, रिचा कुशवाहा, वैभव कुमार गुप्ता  शामिल हैं।

By Admin

error: Content is protected !!