रामगढ़: सौन्दा ‘डी’ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को स्वेटर का वितरण किया गया। अवसर पर मुख्य रूप से मुखिया उपेंद्र शर्मा और पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय उपस्थित रहे। अवसर पर पंचायत के रामनगर आंगनबाड़ी केंद्र एवं हुसैनी नगर आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए बच्चों के बीच दो-दो सेट स्वेटर एवं पोषिहार का वितरण किया गया। बताया गया कि शीतलहर को देखते हुए पंचायत में अलाव की व्यवस्था भी की गई है।

मौके पर आंगनबाड़ी सेविका सुनीति देवी, सरिता कुमारी, वार्ड सदस्य सुबोध रजक, सीता देवी, सहायिका सचनी देवी,  स्वयंसेवक संतोष रजक इत्यादि उपस्थित थे।

पंचायत में सहजकर्ता टीम के गठन को लेकर की बैठक

Sweaters distributed in Anganwadi centers of Saunda 'D' Panchayat

वहीं पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सौन्दा डी पंचायत भवन में मुखिया उपेंद्र शर्मा कि अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार पंचायत स्तरीय सहजकर्ता टीम का गठन पर विचार विमर्श किया। बताया गया कि सहजकर्ता टीम आगामी ग्राम पंचायत मद 2024-25 विकास योजना का चयन करने में सहयोग करेगी।

बैठक में पंचायत समिति प्रतिनिधि डब्लू पाण्डेय, पंचायत सचिव खुशबू रानी, वार्ड सदस्य अरविंद ओझा, नरेंद्र कुमार, स्वयंसेवक संतोष रजक, समाजसेवी संतोष शर्मा, रविन्द्र कुमार, संजय कुमार, सतेन्द्र पाण्डेय, गोलू चौधरी, मो. समीर, टेटकु साव मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!