रामगढ़: जिले के पतरातू -पिठौरिया घाटी स्थित नलकारी पुल के निकट लोहे का ब्लूम लदा टेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान लोहे के ब्लूम में दबकर एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार टेलर OD 33 X 8449 लोहे का ब्लूम लेकर बलकुदरा जिंदल कंपनी आ रहा था। इस दौरान नलकारी पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। लोहे के ब्लूम में दबकर जिस युवक की मौत हुई वह टेलर का खलासी बताया जा रहा। मृतक के पहचान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जाता है कि वाहन से जिंदल कंपनी में मैटेरियल की ट्रांसपोर्टिंग होती है।
बताते चले कि बीते 14 जुलाई को भी पिठौरिया घाटी में रहढा पुल के निकट जिंदल कंपनी में लोहे का ब्लूम लेकर जा रहा एक टेलर पलट गया था। जिसकी चपेट में दो बाइक पर सवार लोग आ गये थे। दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। जिसमें एक मृतक पतरातू का भी रहनेवाला था। जिसके मुआवजे को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिंदल कंपनी के गेट पर पूरी रात बवाल भी काटा था।