परिजनों और नर्सिंग प्रबंधन ने एक-दूसरे पर दर्ज कराई प्राथमिकी

बड़कागांव : केरेडारी प्रखंड निवासी पूजा देवी पति रामकुमार तिवारी की गुरुवार को कर्णपुरा हॉस्पिटल में प्रसव के बाद स्थिति बिगड़ गई। जिसके बाद इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ ।

इधर मृतका के परिजनों और अस्पताल प्रबंधन दोनों की ओर से  एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मामले को लेकर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि शिकायतकर्ता केरेडारी प्रखंड के जोको निवासी विजय तिवारी के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कांड संख्या 166 / 22 धारा 287 , 304 ए आईपीसी के तहत अस्पताल संचालक सहित अनामिका कुमारी, मंजू देवी पर मामला दर्ज किया गया है।

वहीं न्यू कर्णपुरा नर्सिंग होम में आग लगाने को लेकर शिकायतकर्ता रंजीत पंडित के दिए गए आवेदन के आलोक में बड़कागांव कांड संख्या 167 / 22 धारा 147 , 148 , 149 , 379 , 290 , 427 , 436 आईपीसी के तहत नामजद राम किशोर शुक्ला, नितिन कुमार, आकाश पांडे, पवन कुमार, सुबोध कुमार, सुमित कुमार, रामकुमार तिवारी, सुनील तिवारी, अजय पांडेय, शेरू राय, अफरोज राय, तैयब राय एवं 50 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी विनोद तिर्की बताया कि दोनों पक्षों से दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए अनुसंधान शुरू कर दी गई है जो भी कसूरवार हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।

बताया जाता है कि प्रसव के बाद पूजा देवी की स्थिति काफी बिगड़ गई।  इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी हंगामा किया है। वहीं नर्सिंग होम ने तोड़फोड़ और अगजनी का आरोप लगाया है।

 

By Admin

error: Content is protected !!