15 सितंबर को मनेगा शहादत दिवस
बड़कागांव : सिदो-कान्हू चौक स्थित आदिवासी छात्र संघ कार्यालय में विस्थापित समिति उरीमारी की बैठक मंगलवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता दसई मांझी ने किया। बैठक में शहीद विस्थापित नेता गहन टुडू की तीसरी शहादत दिवस आगामी 15 सितंबर को मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर विस्थापित नेता दसई मांझी ने कहा कि शहीद गहन टुडू विस्थापितों के हक अधिकार के लिए सदैव संघर्ष करते थे तथा सभी तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनके द्वारा किए कार्यो को विस्थापित प्रभावित सदैव याद करते रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, सुखू मांझी, रैना मांझी, तुलसी उरांव, भवानी शंकर प्रसाद, संतोष प्रजापति, तालों हंसदा, शिकारी टूडू, जितेंद्र यादव, मनोज सिंह, भादो करमाली, विनोद सोरेन, राजू पावरिया, राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।