रांची : बड़ा तालाब शिव मंदिर में शुक्रवार को युवा दस्ता के तत्वावधान में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता राहुल सिन्हा और संचालन पीयूष आनंद ने किया। बैठक में मुख्य रूप से युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा उपस्थित रहे। इस दौरान तिरंगे झंडे का वितरण किया गया। साथ ही लोगों से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया गया।
बैठक में अनिल गुप्ता, सुजीत सिंह, मनीष श्रीमाली, पियूष आनंद, राकेश सिंह, प्रकाश चन्द्र सिन्हा, अनिल शर्मा, रंजित चौरसिया, चंदन मिश्रा, अभय सिंह, संदीप रजक, गोपाल पारीक, अंकित सिंह, इंदर सिंह, रितेश साहू सहित अन्य उपस्थित थे।