रामगढ़ : झारखंड वैश्य समाज की बैठक गुरुवार को शहर के साहू धर्मशाला में हुई। जिसकी अध्यक्षता नंदकिशोर गुप्ता और संचालन राजीव जायसवाल ने किया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वैश्य समाज को लेकर दिये गये बयान की निंदा की गई। नंदकिशोर गुप्ता ने कहा कि देश में वैश्य समाज का व्यापक योगदान रहा है। प्रदेश के मुखिया ने वैश्य समाज पर अनर्गल बयान दिया है। समाज के लोग बयान की घोर निंदा करते हैं और मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि बयान का खंडन कर पूरे वैश्य समाज से माफी मांगें।
कहा गया कि अगर मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो वैश्य समाज आगे आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में मधु गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, नीरज चौधरी, रवि साहू, संजय साहा, बीरबल साहू सहित अन्य मौजूद रहे।