• भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सुंदरनगर स्थित शनि मंदिर में चोरी करने के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस द्वारा चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी युवक मेडिकल जांच के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू से भाग निकला। जिसकी खोजबीन करते हुए पुलिस ने उसे पतरातू स्टेशन से पुनः गिरफ्तार कर लिया।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सुंदरनगर स्थित शनि मंदिर की दान पेटी चोरी के आरोप में बुधवार को भुरकुंडा पुलिस ने रंजन केवट (22 वर्ष) पिता हिमाचल केवट, न्यू बैरेक, भुरकुंडा निवासी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर पतरातु थाना में कांड संख्या 250/24, दिनांक 09.10.2024 भारतीय न्याय संहिता की धारा 303 (2) / 317(2) के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे मेडिकल जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु ले जाया गया।
जहां मेडिकल जांच के क्रम में अभियुक्त भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी तरह हथकड़ी खिसकाकर स्वास्थ्य केंद्र से भाग निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा पुलिस निरीक्षक पतरातु अंचल योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल ने अभियुक्त रंजन केवट को पतरातु रेलवे स्टेशन से पुनः गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कस्टडी से फरार होने के आरोप में उस पर पतरातु थाना में कांड संख्या 251/24, दिनांक 09.10.2024 भारतीय न्याय संहिता की धारा 262 के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बताते चलें कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी चोरी के मामलों में पकड़ा गया है। उसपर पूर्व से पतरातू थाना में दो मामले दर्ज हैं। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक पतरातु अंचल योगेन्द्र सिंह, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पुअनि अविनाश कुमार, सअनी दीनानाथ केशरी सदलबल शामिल थे।