विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का करें सहयोग : पवन कुमार
रामगढ़: दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बुधवार को पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने पतरातू थाना, भुरकुंडा ओपी, भदानीनगर ओपी, बरकाकाना ओपी और बासल थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर फ्लैग मार्च कर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा का आयोजन करने की अपील की। इस दौरान पतरातू एसडीपीओ ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर पूजा समितियों से व्यवस्था संबंधित जानकारियां लीं और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
अवसर पर पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां सभी तरह की सूचनाएं एकत्रित की जा रही है। क्षेत्र के लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को जरूर दें। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरा सहयोग करें।
फ्लैग मार्च में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बांसल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।