रांची: सुखदेवनगर थाना अंतर्गत मुक्तिधाम पुल के पास से पुलिस ने मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 15.07 ग्राम ब्राउ शुगर बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार एसएसपी रांची को मुक्तिधाम के निकट मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत मुक्तिधाम पुल के पास छापेमारी की। जहां से पुलिस ने  किशोर गंज, आनंदनगर निवासी युवराज कुमार सिंह उर्फ छोटा भाई (22 वर्ष), कुन्दन वर्मा (24 वर्ष) और हरमू रोड शिवाजीनगर निवासी सौरभ कुमार गुप्ता (24वर्ष) को पकड़ा।

तीनों युवकों की तलाशी के दौरान युवराज कुमार सिंह के पास से 6.77 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल, कुंदन वर्मा के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल सहित सौरभ कुमार गुप्ता के पास से पांच पुड़िया में 1.30 ग्राम अफीम बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सासाराम के जॉनी बाजार, मोची टोला निवासी भाभीजी उर्फ रूबी देवी पति इंद्रदेव साह से मादक पदार्थ खरीदकर सुखदेवनगर, हिनू, जगन्नाथपुर, करमटोली और रेलवे स्टेशन के पास बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, पुअनि उमेश चंद्र महतो, सहाबीर उरांव सदलबल शामिल रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!