रांची: दशमफॉल थाना अंतर्गत कडरूडीह में पुलिस ने पांच एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। साथ ही खेती करनेवाले स्थानीय मेघनाद मुंडा पिता चैतन्य मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस उप महानिरीक्षक सह एसएसपी ने अफीम की खेती से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर उन्होंने सूचना के सत्यापन और कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने ट्रैक्टर के माध्यम से कडरूडीह में पांच एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया।

मामले को लेकर दशमफॉल थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए खेती करनेवाले मेघनाद मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सिंचाई पंप, 2 मोटर, 2 एलईडी लाइट और अफीम का 10 पौधा जब्त किया है। अभियान में दशमफॉल थाना प्रभारी प्रशांत गौरव, पुअनि गणेश कुमार यादव, अनिल कुमार महली सदलबल शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!