रामगढ़: झारखंड भुइयां विकास समिति के तत्वावधान में सोमवार को पतरातु डैम के समीप कठुआ कोचा में वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता आजाद भुइंया और संचालन गोविंद भुइंया ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष बासुदेव राम, विशिष्ट अतिथि सहदेव प्रसाद अंजना और प्रदेश सचिव नंदुवीर शामिल हुए। अतिथियों ने माता शबरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बासुदेव राम ने कहा कि आज समाज की स्थिति सिर्फ नशे की वजह से बिगड़ रही है। समाज के लोग नशा छोड़ें और अपने बच्चों की शिक्षा और समाज की प्रगति पर ध्यान दें।

वहीं इस अवसर पर भुइया समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष बबन भुइयां, सचिव राजेंद्र भुइयां और कोषाध्यक्ष रौशन भुइयां को बनाया गया। प्रखंड कमेटी के चयनित पदाधिकारियों का अतिथियों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं।
मौके पर प्रखंड कमेटी के नव मनोनीत अध्यक्ष बबन भुइयां ने कहा कि समाज द्वारा जो जिम्मेवारी सौंपी है उसे पूरे ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा। समाज के अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में रामचंद्र भुइयां, मनोज ऋषि, रोशन भुइयां, गरीबा भुइयां, मोहन भुइयां,सुरेश भुइयां ,महावीर भुइयां, राजेंद्र करमाली, जगन्नाथ पासवान, राजू करमाली, मिठ्ठू भुइयां, सुरज भुइयां, संजय भुइयां, अर्जुन भुइयां, राजन भुइयां, बिनोद भुइयां, जीतू भुइयां, विजय भुइयां सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।