तीन दिवसीय मनी प्राईज फुटबॉल टूर्नामेंट 27 अक्टूबर सेThree-day money prize football tournament from October 27

आयोजन को लेकर न्यू बरटोला फुटबॉल मैंदान में हुई बैठक

बड़कागांव : एकता क्लब भुरकुंडवा के सदस्यों की बैठक न्यू बरटोला फुटबॉल मैदान में शनिवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष में दिवाली एवं छठ के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय मनी प्राइज फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट आगामी 27 अक्टूबर से शुरू होगा। जिसका फाइनल 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 50,000 एवं बड़ा कप, द्वितीय पुरस्कार 30,000 एवं छोटा कप, तीसरा एवं चौथा पुरस्कार दस-दस हजार रुपया रखा गया है। यह टूर्नामेंट सिर्फ 16 टीमों के बीच ही होगा। टूर्नामेंट का प्रवेश शुल्क 5100 रखा गया है।

बैठक में टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर कमेटी बनायी गई। जिसमें संरक्षक पोटंगा पंचायत के उप मुखिया रविंद्र सोरेन, संजय सोरेन, दिलीप बेसरा, पंकज हेम्ब्रोम, महेश बेसरा, दिनेश टुडू, विजय सोरेन, अजय मरांडी, अनिल मांझी, बाजो मांझी, अध्यक्ष सुखराम बेसरा, उपाध्यक्ष विनोद सोरेन, सचिव रमेश हंसदा, कोषाध्यक्ष देवीलाल सोरेन, सक्रिय सदस्य सुरेश टूडू, राजेश हंसदा, सिकेन्द्र सोरेन, नरेश बेसरा, नरेश हंसदा, बहादुर, विजय, साहिल, समीर, बब्लू, रवि, शेखर, कतिलाल, महेन्द्र, प्रदीप, सुनील, अमित, सुमित, राम, मुन्ना, राहुल, पवन, छोटू, अरुण, संजय, रमेश, अमीर, संदीप, किशोर, ऋतिक, विक्रम, शिवम, राजू, दिलीप, विकास, महालाल, विष्णु, मनोज, चंदन, मुकेश बेसरा, रोहित, संतोष, जिला हेम्ब्रोम, राजू मुर्मू चयन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पोटंगा पंचायत के उप मुखिया रविंद्र सोरेन, दिलीप बेसरा, दिनेश टुडू, पंकज हेंब्रोम, संजय सोरेन, सुखराम बेसरा, विनोद सोरेन, देवीलाल सोरेन, रमेश हंसदा, विजय सोरेन, अजय मरांडी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin