रांची: झारखंड में सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसे लेकर मंगलवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार अनिल पालटा, महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं को स्थानांतरित करते हुए महानिदेशक रेल झारखंड के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी एम. एस. भाटिया को अगले आदेश तक महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) पंकज कंबोज को स्थानान्तरित करते हुए अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक, झारखंड पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के पद पर पदस्थापित किया गया है। पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत आईपीएस शुभम कुमार खंडेलवाल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के पद पर पदस्थापित किया गया है। प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी वेदांत शंकर को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किस्को, आईपीएस गौरव गोस्वामी को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू और आईपीएस अधिकारी शिवम प्रकाश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर का पदभार दिया गया है। 

By Admin

error: Content is protected !!