ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : उपायुक्त आदित्य रंजन

कोडरमा : आसन्न दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिला सड़क सुरक्षा दल को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना प्रभारियों से समन्वय स्थापित करते हुए नियमित रुप से वाहन चेंकिंग अभियान चलायें। दोपहिया वाहनों में ट्रिपल लोडिंग व बिना हेलमेट के पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालें पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने का निर्देश दिये। बिना हेलमेट पहने दुपहिया चालकों का बेरिकेंटिग द्वार से प्रवेश करना वर्जित रहेगा। उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता पड़ने पर जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06534-252685 पर 24X7 संपर्क किया जा सकता है।

By Admin