रामगढ़: पुलिस ने मांडू ब्लॉक के निकट रामगढ़-हजारीबाग मार्ग पर अभियान चलाकर अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया है। ट्रक कुज्जू की ओर से मांडू होते हुए हजारीबाग की ओर जा रहा था। मामले के संबंध में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रक (JH 12E 7410) पर अवैध रूप से कोयला ले जाया जा रहा है। सूचना का सत्यापन कराते हुए पुलिस अधीक्षक ने मांडू अंचल पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने मांडू ब्लॉक के नजदीक NH-33 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उक्त ट्रक का ड्राइवर पुलिस बल को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा। जिसपर पुलिस टीम ने ड्राइवर को ट्रक सहित पकड लिया ।

जांच पड़ताल में ट्रक पर करीब 20 टन कच्चा कोयला लदा हुआ पाया गया। पकड़ाये व्यक्ति की पहचान नारायण यादव (45 वर्ष) स्व० भीखी महतो, निवासी मरकच्चो, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा के रूप में हुई। कोयला संबोधित कागजात  मांगने पर वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।

पुछताछ में उसने पुलिस को बताया कि बिना कोई कागजात के वह घाटो के झारखण्ड कोलियरी के आस पास क्षेत्र से कोयला लोड कर बिहार के डेहरी मंडी ले जा रहा था। उसने कार्य में अन्य सहयोगियों का भी नाम पुलिस को बताया ।

मामले में पुलिस ने नारायण यादव और अन्य के विरुद्ध माण्डू थाना में कांड संख्या -237/24, दिनांक-08.10.24, धारा 317(5)/3(5) बी0एन0एन0 एवं 30 (ii) कोल माईन्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया है। गिरफ्तार नारायण यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

By Admin

error: Content is protected !!