रामगढ़:  शारदीय नवरात्र पर भुरकुंडा सहित आसपास का क्षेत्र मां दुर्गा की भक्ति में रम गया है। भुरकुंडा कोयलांचल में कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं। जिन्हें आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है।

भुरकुंडा थाना मैदान में रिक्रिएशन क्लब पूजा समिति द्वारा इस बार केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया गया है। जबकि रिवर साइड में इस बार श्रद्धालुओं को अक्षरधाम मंदिर का प्रारूप देखने को मिल रहा है। सौंदा ‘डी’ में मथुरा के राधा-कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है। इसके साथ ही जवाहरनगर, सीसीएल सौदा, सयाल, भदानीनगर सहित बासल क्षेत्र में भी आकर्षक पंडाल बनाए गए हैं। 

अधिकांश पंडालो का उद्घाटन बुधवार को किया जाएगा। इसके साथ ही पंडाल की प्रतिमाओं के पट भी खोले जाएंगे। इधर,  क्षेत्रवासी मां दुर्गा की भक्ति में रमे हुए हैं। जगह-जगह बजते भक्तिगीतों से माहौल में भक्ति की मिठास सी घुल गई है। वहीं पूजा के आयोजन को लेकर पूजा समितियां तत्परता से लगी हुई है। विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद है। सड़क पर चहल-पहल काफी देखी जा रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!