लातेहार : पर्यटन, कला संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज जिले के विभिन्न चौक चौराहों, आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में बालक एथलेटिक्स आवासीय के छात्रों के साथ जिला खेल सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने भी श्रमदान किया। जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रचलन बंद करते हुए डस्टबीन का उपयोग करें। इस दौरान जिला खेल सह पर्यटन नोडल पदाधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव द्वारा डस्टबिन झाडू एवं सफाई उपकरण भी डिस्ट्रीब्यूटर किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिला प्रशासन द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में खिलाड़ियों एवं अन्य सभी के सहयोग से स्वच्छता मुहिम चलायी जा रही है।